झारखंड में बार और रेस्टोरेंट चलाने वालों को बड़ी राहत, कोटा सिस्टम होगा खत्म

Relief To Bar and Restaurants: झारखंड में बीयर बार और रेस्टोरेंट के लिए अब शराब उठाव में कोटा का सिस्टम समाप्त किया जायेगा. बार संचालक अब बाजार की मांग के अनुरूप शराब का उठाव कर सकेंगे. यह आश्वासन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के संयुक्त सचिव ने शुक्रवार को उनसे मिलने गये झारखंड बार एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को दिया.

वर्तमान में बार संचालकों के लिए शराब उठाव का न्यूनतम कोटा निर्धारित है. इसके तहत उन्हें बीयर, व्हिस्की, रम का उठाव तय मात्रा में करना होता है. संचालक इस व्यवस्था को समाप्त करने की मांग कर रहे थे. अब कोटा की जगह केवल एमजीआर........

© Prabhat Khabar