अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस का रूट बदला, त्योहार में भीड़ संभालेगी रांची-आरा स्पेशल ट्रेन |
Indian Railways News: धनबाद से अल्लापुझा के बीच चलने वाली ट्रेन का रूट बदल गया है. वहीं त्योहारों में भीड़ संभालने के लिए रांची-आरा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. इतना ही नहीं, धौनी और शिवनारायणपुर स्टेशन पर 6 ट्रेनों का प्रायोगिक ठहराव भी किया जा रहा है. इन दोनों स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव अगले आदेश तक जारी रहेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
उन्होंने बताया है कि दक्षिण रेलवे के अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस वजह से रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 13352 अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस 14 व 21 सितंबर तथा 12 अक्तूबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पोत्तनूर, इरुगूर, सुरतकल होकर चलेगी.........