Giridih News: नहीं खुला सरकारी धान खरीद केंद्र, औने-पौने दाम पर धान बेच रहे किसान |
केंद्र नहीं खुलने पर किसान के खून पसीने से उपजाई गयी फसल औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं. व्यवसायी बिचौलिये को छोड़ रखा है, जो किसानों के खलिहान से सीधा धान की खरीदी कर अपने गोदाम लाते हैं और पुनः उसे बड़ी-बड़ी मालवाहक वाहन में लोडकर बंगाल व बिहार भेज रहे हैं. इससे मोटी रकम की कमाई करते हैं. बिरनी प्रखंड के कपिलो, रजमनिया, नावाडीह, जीतकुंडी,........