दुकान से 30 हजार कैश व डेढ़ लाख के कपड़े की चोरी |
बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के बछवाड़ा बाजार में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने कपड़े की दुकान में सेंधमारी कर डेढ़ लाख रुपये के कपड़े समेत तीस हजार कैश लेकर फरार हो गया. किशन राज वस्त्रालय के मालिक पीड़ित किशन कुमार ने बताया कि बछवाड़ा बाजार के थाना रोड में कपड़े की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार की देर शाम ग्राहक को समान........