पूजा समिति की बैठक में 15 सदस्यों निगरानी कमेटी का हुआ गठन |
खोदावंदपुर. बरियारपुर पश्चिमी गांव में दुर्गा पूजा की समुचित व्यवस्था के लिए बुधवार की संध्या में पूजा समिति की बैठक ग्रामीणों के साथ आयोजित की गयी. स्थानीय प्रशासन के निर्देशानुसार दुर्गा मंदिर परिसर में हुई. इस बैठक में बुजूर्गों की 15 सदस्यों निगरानी कमेटी का गठन किया गया. इस मौके पर 31 सदस्यीय वोलंटियर टीम का गठन भी हुआ. बैठक में........