दंगल के पुरुष वर्ग में वाराणसी के नौशाद व महिला में बेगूसराय की जूही को मिला पहला स्थान |
बखरी. बखरी स्थित श्री श्रीकृष्ण गौशाला प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय गौशाला मेला का शुक्रवार को देर संध्या समापन हुआ.मेला के दूसरे दिन महिला एवं पुरुष पहलवानों के बीच आयोजित शानदार दंगल ने लोगों का मन मोह लिया.जहां पुरुष वर्ग में बनारस के नौशाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया,जबकि मेघौना के जावेद द्वितीय स्थान पर रहे. वहीं महिला वर्ग में बेगूसराय की जूही ने प्रथम तथा झारखंड की प्रियंका ने द्वितीय स्थान हासिल किया.इधर स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक........