जलजमाव के इलाके में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन |
बीहट. बरौनी प्रखंड क्षेत्र के सिमरिया दो पंचायत के वार्ड-13 स्थित कसहा गांव में जल जमाव से प्रभावित इलाके में सोमवार को बरौनी पीएचसी के द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच तथा लगभग 150 जरूरतमंद लोगों के बीच दवाई का भी नि:शुल्क वितरण किया गया. विदित हो कि सूचना पाकर रविवार को जलजमाव स्थल कसहा गांव पहुंचे पूर्व विधान पार्षद........