फायरिंग मामले में निर्दोष लोगों को जेल भेजने के खिलाफ लोगों ने जाम की सड़क

गढ़पुरा. गढ़पुरा-हसनपुर पथ के सुंदरवन चौक के समीप गुरुवार को छौड़ाही पुलिस के खिलाफ लोगों ने सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. घटना के संबंध में पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि 23 सितंबर की शाम छौड़ाही थाना क्षेत्र के सांवत पंचायत के तीनबटिया रोड के प्रिया मोटर गैरेज में अपराधी अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गया था. उसी घटना के बाद छौड़ाही पुलिस हरेरामपुर गांव के समीप गाड़ी चेक कर रहा था. इस क्रम में मालीपुर के कुछ युवक घर लौट रहा था. ट्रिपल लोडिंग देखकर पुलिस उसे रोकना चाहा लेकिन वह नही रुका तेज गति से जाने के क्रम में एक मंदिर के समीप एक बाइक सवार एक्सीडेंट हो गया जबकि दूसरा भाग गया. बाद में पुलिस उस बाइक........

© Prabhat Khabar