गांजा तस्करी के मामले में दोषी ड्राइवर व खलासी को 10-10 साल कारावास की सजा |
बेगूसराय (कोर्ट). एनडीपीएस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश महेश प्रसाद सिंह ने एनडीपीएस केस नंबर- 7 /2020 की सुनवाई करते हुए गांजा तस्करी के रैकेट से जुड़े ड्राइवर डंडारी थाना के मेहन निवासी संतोष राय और लखीसराय जिले के पिपरिया थाना निवासी खलासी सतवीर कुमार को दोषी घोषित किया. न्यायालय आरोपित संतोष राय और सतबीर कुमार को एनडीपीएस की धारा 20(बी)(ii)(सी),29 में दोषी पाकर एक लाख जुर्माने........