Sulakshana Pandit Net Worth: सिर्फ सुरों की मल्लिका ही नहीं थीं सुलक्षणा पंडित, अपने पीछे छोड़ गईं करोड़ों की संपत्ति

Sulakshana Pandit Net Worth: 6 नवंबर 2025 को भारतीय सिनेमा और संगीत जगत ने उस सुरमयी सितारे को खो दिया, जिसकी आवाज ने पीढ़ियों को भावविभोर किया. 71 वर्ष की उम्र में सुलक्षणा पंडित का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. उन्होंने अपने करियर में जितनी शोहरत पाई, उतना ही संघर्ष भी झेला. लेकिन जीवन के हर उतार-चढ़ाव के बावजूद उन्होंने अपनी पहचान और सम्मान को बरकरार रखा. आज जब लोग उनके गीतों को याद कर रहे हैं, तब यह सवाल भी चर्चा में है कि सुलक्षणा पंडित की कुल संपत्ति कितनी थी? आइए, उनकी संपत्ति के बारे में जानते हैं.

12 जुलाई 1954 को रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में जन्मी सुलक्षणा पंडित का संबंध हरियाणा के हिसार जिलेले के पीलीमंदोरी गांव से था. उनके पिता प्रताप नारायण पंडित प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक थे, जबकि चाचा पंडित जसराज मेवाती घराने की धरोहर थे. सात भाई-बहनों में सबसे बड़ी सुलक्षणा पंडित ने बचपन से ही घर........

© Prabhat Khabar