SBI Share Price: आठ दिसंबर को 1.66% गिरा एसबीआई का शेयर, मगर 5 साल में दिया छप्परफाड़ मुनाफा

SBI Share Price: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) का शेयर सोमवार 8 दिसंबर 2025 को करीब 1.66% तक गिर गया. लेकिन, इस बैंक के शेयर ने पिछले पांच सालों के दौरान अपने निवेशकों को छप्पड़फाड़ करीब 250.67% तक का रिटर्न दिया है. सोमवार के कारोबारी सत्र के आखिर में एसबीआई का शेयर 16.10 रुपये या 1.66% कमजोर होकर 955.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.

सोमवार को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स करीब 609.68 अंक या 0.71% और निफ्टी भी 225.90 अंक या 0.86% गिरकर बंद हुए. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 26 के शेयर धराशायी हो गए. इसमें एसबीआई का शेयर भी शामिल था. हालांकि, एसबीआई के शेयर को कम घाटा हुआ. सबसे अधिक घाटा जोमैटो के शेयर को हुआ. शेयर बाजार का कारोबार शुरू होने के साथ एसबीआई का शेयर 970.05 रुपये पर खुला था, जो बाजार बंद होने........

© Prabhat Khabar