Nuvama Mutual Fund: बाजार में सबकी वाट लगाने आ रहा एक नया म्यूचुअल फंड, सेबी से मिल गई है मंजूरी |
Nuvama Mutual Fund: फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर की जानी-मानी कंपनी नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड को अपने प्रस्तावित म्यूचुअल फंड व्यवसाय के लिए बड़ी सफलता मिली है. कंपनी को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आधिकारिक मंजूरी मिल गई है. नुवामा ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 1 अक्टूबर 2025 को सेबी ने सर्कुलर जारी कर कंपनी को म्यूचुअल फंड के प्रायोजक के रूप में कार्य करने और प्रस्तावित नुवामा म्यूचुअल फंड की स्थापना करने की अनुमति दी है.
सेबी की ओर से दी गई इस मंजूरी के बाद नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट अब म्यूचुअल फंड के अंतर्गत अलग-अलग योजनाएं पेश कर सकेगी. इनमें स्पेशल इन्वेस्टमेंट फंड कैटेगरी भी शामिल........