Mission Mount Everest: साइकिल से नाप दिया 37 देश, अब माउंट एवरेस्ट नापने का इरादा, देखें वीडियो |
Mission Mount Everest: आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव की लड़की समीरा खान, जिन्होंने साइकिल से ही दुनिया के करीब 37 देशों का भ्रमण कर लिया है. समीरा खान पर्वतारोही हैं, लेकिन साइकिल चलाना उनका शौक और सामाजिक उद्देश्य है. समीरा खान ने साइकिल से न केवल दुनिया के 37 देशों का भ्रमण किया है, बल्कि पिछले 10 महीनों से देश के विभिन्न राज्यों का भी दौरा कर रही हैं. उनका उद्देश्य देश के शहर-शहर और गांव-गांव घूमकर ग्रामीण लड़कियों के बीच उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है.
खास बात यह है कि ग्रामीण बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता मिशन चलाने के लिए पर्वतारोही समीरा खान को किसी सरकारी अथवा प्राइवेट संस्थानों की ओर से आर्थिक मदद नहीं मिलती, बल्कि अपने खर्च के लिए वह खुद का कारोबार भी करती हैं. यह कारोबार आंध्र प्रदेश के घरों में होम थिएटर इंस्टॉल या होम सिनेमा इन्स्टॉल करने का है. इस कारोबार से अपने मिशन के खर्च तक का पैसा इकट्ठा करने के बाद समीरा साइकिल से फिर अपने मिशन पर निकल पड़ती हैं. प्रभात खबर डॉट कॉम ने पर्वतारोही समीरा खान से उनके काम और मिशन के बारे में विस्तृत बातचीत की है. पेश है इस बातचीत का प्रमुख अंश…
समीरा खान: मैं 2018 में माउंटेनियर बनी. तब से लेकर अब तक एवरी ईयर वन मंथ मैं अपने आप को स्कूल्स को डेडिकेट करती थी. मतलब रूरल स्कूल्स में जाती थी. बच्चियों को उनके अधिकारों के लिए मोटिवेट और इंस्पायर करती थी. मैं तब से........