Microsoft Investment: भारत में 17.5 बिलियन डॉलर का बड़ा निवेश करेगी माइक्रोसॉफ्ट, पीएम मोदी ने सत्य नडेला का किया स्वागत

Microsoft Investment: माइक्रोसॉफ्ट ने भारत के तेजी से उभरते आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इकोसिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा निवेश करने का ऐलान किया है. कंपनी के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने 17.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के इस निवेश की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद की. यह निवेश न केवल एशिया में माइक्रोसॉफ्ट का सबसे बड़ा निवेश होगा, बल्कि भारत की एआई यात्रा को एक नए चरण में ले जाने वाला ऐतिहासिक मोड़ भी साबित होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे भारत के युवाओं, तकनीकी क्षमताओं और इनोवेशन क्षमता के लिए एक विशाल अवसर बताया.

पीएम मोदी ने एक्स पर साझा किए संदेश में लिखा कि एआई के दौर में पूरी दुनिया भारत को लेकर आशावादी है. उन्होंने सत्य नडेला के साथ हुई चर्चा को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि एशिया में माइक्रोसॉफ्ट का सबसे बड़ा निवेश भारत में करना यह बताता है कि वैश्विक तकनीकी कंपनियां भारत की डिजिटल भविष्य और एआई नेतृत्व क्षमता को गंभीरता से देख रही हैं. उनके अनुसार, यह निवेश भारत के युवाओं को एआई इनोवेशन का इस्तेमाल कर वैश्विक स्तर पर बेहतर समाधान तैयार करने में........

© Prabhat Khabar