LPG Import: एलपीजी आयात पर भारत की निर्भरता बरकरार, घरेलू उत्पादन बढ़ने पर भी नहीं मिली राहत

LPG Import: भारत में रसोई गैस की बढ़ती खपत के बीच एलपीजी आयात पर निर्भरता लगातार बनी हुई है. क्रिसिल इंटेलिजेंस की ओर से बुधवार को जारी की गई रिपोर्ट बताती है कि पिछले एक दशक में घरेलू उत्पादन में मामूली बढ़ोतरी जरूर हुई है, लेकिन कुल आवश्यकता का लगभग 55–60% हिस्सा अब भी विदेशों से आयात करना पड़ रहा है. यह स्थिति ऊर्जा सुरक्षा और मूल्य स्थिरता के लिहाज से चुनौती बनी हुई है.

रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024–25 में भारत का घरेलू एलपीजी उत्पादन बढ़कर 1.28 करोड़ टन पर पहुंचा, जबकि 2016–17 में यह 1.12 करोड़ टन था. यानी करीब 14% की वृद्धि हुई. हालांकि, इसी अवधि में माग तेज़ी से बढ़ी और उत्पादन इस गति का मुकाबला नहीं कर पाया. नतीजतन, घरेलू उत्पादन बढ़ने के बावजूद यह कुल उपभोग का लगभग 40–45% ही पूरा कर सका. इसके चलते आयात पर निर्भरता घटने के बजाय और मजबूत हो गई, जो ऊर्जा रणनीति के लिए चिंता का विषय है.

रिपोर्ट में बताया गया कि भारत की कुल एलपीजी खपत वित्त वर्ष........

© Prabhat Khabar