Iranian Currency Crash: ईरानी रियाल में मच गया हाहाकार, रिकॉर्ड गिरावट के साथ 12 लाख प्रति डॉलर पर पहुंचा

Iranian Currency Crash: परमाणु प्रतिबंधों के दबाव से बदहाल ईरान की मुद्रा रियाल ने बुधवार 3 दिसंबर 2025 को इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की. यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 लाख रियाल प्रति डॉलर के नए निचले स्तर पर पहुंच गई. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने नई विनिमय दर मंगलवार को ही घोषित कर दी थी, जो अब देश के पूरे मुद्रा बाजार में लागू हो गई है. यह गिरावट बताती है कि ईरान की अर्थव्यवस्था किस हद तक दबाव में है।

रियाल की इस तेज गिरावट ने सीधे आम जनता की जेब पर असर डाला है. खाद्य पदार्थों और जीवन-जरूरत की चीजों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. मांस, चावल और दूसरी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में आई उछाल से मध्यम और निम्न आय वर्ग की हालत और कठिन हो गई है. स्थानीय........

© Prabhat Khabar