Investment Tips: सिर्फ एक्टिंग नहीं, कमाई और निवेश के टिप्स भी बताते हैं आर माधवन |
Investment Tips: आज की तारीख में जीवन जीने के लिए पैसा बहुत जरूरी है. लेकिन, पैसे कैसे कमाए जाते हैं और उसका इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए, इसका तरीका हर व्यक्ति नहीं जानते. गाढ़ी कमाई के पैसों से कैसे और कहां निवेश करें, इसकी सलाह कोई जानकार या विशेषज्ञ ही दे सकता है. दिलचस्प बात यह है कि अभिनेता आर माधवन आजकल एक विशेषज्ञ की तरह लोगों पैसों के सही इस्तेमाल और निवेश के टिप्स बता रहे हैं. उनका नाता न सिर्फ एक्टिंग से है, बल्कि वे कमाई और निवेश के टिप्स भी बताते हैं. आइए, जानते हैं कि निवेश के बारे में अभिनेता आर माधवन के टिप्स क्या हैं.
अंग्रेजी के अखबार इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता आर माधवन ने अपने निवेश के सफर बताया कि समय के साथ बदलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आजकल उनके बहुत से साथी कलाकार सिर्फ एक्टिंग या फिल्में बनाने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि और भी कई बिजनेस में जुड़े हैं. आर माधवन ने भी इस बात पर भी जोर दिया कि आज के समय में हर किसी के पास एक मजबूत और विविध (डायवर्स) इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो होना कितना जरूरी हो गया है.
अभिनेता आर माधवन इन दिनों ज्यादातर........