Indigo Investigation: जांच रिपोर्ट के बाद इंडिगो पर होगी कार्रवाई, सरकार ने दिए सख्त संकेत |
Indigo Investigation: भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो में दिसंबर महीने की शुरुआत में सामने आए बड़े उड़ान संकट पर केंद्र सरकार सख्त रुख अपनाने के संकेत दे चुकी है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से गठित जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद इंडिगो के खिलाफ विस्तृत और सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी. सरकार का उद्देश्य केवल जवाबदेही तय करना ही नहीं, बल्कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकना भी है.
इंडिगो में हुए उड़ान संकट की गंभीरता को देखते हुए डीजीसीए ने चार सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है. यह समिति उड़ानों के रद्द होने, देरी, ग्राउंड हैंडलिंग, क्रू मैनेजमेंट और तकनीकी खामियों जैसे पहलुओं की गहन जांच कर रही........