Indian Railways: पटना, गया और रांची समेत 48 शहरों में बढ़ेगी ट्रेनों की संख्या, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railways: यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या और रेल सेवाओं पर बढ़ते दबाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा विस्तार प्लान तैयार किया है. रेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि अगले पांच वर्षों में देश के प्रमुख शहरों की ट्रेन संचालन क्षमता को दोगुना किया जाएगा. इस योजना का लक्ष्य वर्ष 2030 तक पूरा करना है. खास बात यह है कि इस विस्तार योजना में बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई अहम शहरों को शामिल किया गया है.

रेल मंत्रालय की सूची में बिहार के कई प्रमुख शहर शामिल हैं. इनमें पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा प्रमुख हैं. इन शहरों में यात्री दबाव पहले से ही काफी अधिक है. ट्रेन संचालन क्षमता बढ़ने से न सिर्फ नई ट्रेनों की शुरुआत होगी, बल्कि मौजूदा सेवाओं की समयबद्धता और सुविधा में भी सुधार आएगा. पटना........

© Prabhat Khabar