India Russia Trade: भारत-रूस व्यापार असंतुलन पर पीयूष गोयल का बयान, बोले- इसमें सुधार की जरूरत

India Russia Trade: भारत और रूस के बीच बढ़ते आर्थिक संबंधों के बीच वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इसमें संतुलन लाने और भारत के निर्यात को सशक्त बनाने की अभी भी बड़ी गुंजाइश मौजूद है. गोयल ने फिक्की की ओर से आयोजित भारत-रूस व्यापार मंच की बैठक में स्पष्ट कहा कि व्यापार 70 अरब डॉलर तक पहुंचने के बावजूद भारत को अपने निर्यात में और विविधता लाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि भारत के उद्योगों के पास रूस में उत्पाद भेजने के लिए कई बड़े अवसर हैं. उपभोक्ता वस्तुएं, खाद्य उत्पाद, मोटर वाहन, ट्रैक्टर, भारी वाणिज्यिक वाहन और स्मार्टफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स ऐसे सेक्टर हैं, जहां भारत अपने निर्यात को बड़े पैमाने पर बढ़ा सकता है. इसके अलावा,........

© Prabhat Khabar