IDBI Bank Privatization: मार्च 2026 तक प्राइवेट हाथों में चला जाएगा आईडीबीआई बैंक, सरकार ने शुरू की प्रक्रिया |
IDBI Bank Privatization: सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक (इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया) के निजीकरण की प्रक्रिया को औपचारिक रूप से आगे बढ़ा दिया है. निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दिपम) के सचिव अरुणिश चावला ने संकेत दिया है कि बैंक की रणनीतिक बिक्री मार्च 2026 तक पूरी किए जाने की उम्मीद है. यह कदम सरकार की दीर्घकालिक बैंकिंग सुधार रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
आईडीबीआई बैंक में सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की संयुक्त हिस्सेदारी 95% से अधिक है. सरकार इस हिस्सेदारी को बेचकर बैंक को निजी हाथों में सौंपना चाहती है. रणनीतिक बिक्री के जरिए न केवल सरकारी बोझ कम होगा, बल्कि बैंक को पेशेवर प्रबंधन और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप ढालने में भी मदद मिलेगी.
सरकार ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बैंकिंग सेक्टर को मजबूत करने पर जोर दिया है. इसके तहत अधिक बड़े, मजबूत और विश्वस्तरीय बैंकों के निर्माण की योजना बनाई जा रही है. इसी........