Gopichand Hinduja Death: अपने पीछे अरबों की दौलत छोड़ गए अशोक लीलैंड के मालिक, गोपीचंद हिंदुजा 85 साल की उम्र में...

Gopichand Hinduja Death: हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन और अशोक लीलैंड के मालिक गोपीचंद पी हिंदुजा का 85 साल की उम्र में निधन हो गया. परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, उन्होंने लंदन के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद पी हिंदुजा के निधन से उद्योग जगत में शोक की लहर फैल गई है. व्यापार और परोपकार के क्षेत्र में उनकी विरासत को हमेशा याद रखा जाएगा. गोपीचंद पी हिंदुजा ने मई 2023 में अपने बड़े भाई श्रीचंद हिंदुजा के निधन के बाद इस हिंदुजा ग्रुप की कमान संभाली थी. गोपीचंद हिंदुजा अपने पीछे अरबों की दौलत छोड़ गए.

29 फरवरी 1940 को जन्मे गोपीचंद पी हिंदुजा ने साल 1959 में मुंबई स्थित अपने पारिवारिक उद्योग में कारोबारी कदम रखा था. दशकों से उन्होंने हिंदुजा ग्रुप को एक पारंपरिक भारत-मध्य पूर्व व्यापारिक व्यवसाय से बैंकिंग, वित्त, ऊर्जा, ऑटोमोटिव, मीडिया और बुनियादी ढांचे में रुचि रखने वाले एक वैश्विक औद्योगिक महाशक्ति में बदलने में मदद........

© Prabhat Khabar