GDP Growth: आर्थिक मोर्चे पर और अधिक मजबूत होगा भारत, जीडीपी ग्रोथ 7.4% रहने का अनुमान

GDP Growth: भारत की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूती की राह पर आगे बढ़ती नजर आ रही है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से बुधवार को जारी किए गए पहले अग्रिम अनुमानों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025-26 में देश की वास्तविक जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 7.4% रहने का अनुमान है. यह वित्त वर्ष 2024-25 के 6.5% के अनुमान से अधिक है. इससे साफ संकेत मिलते हैं कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की आर्थिक गति बनी हुई है और आने वाले समय में विकास की रफ्तार और तेज हो सकती है.

एनएसओ के अनुमान के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की वास्तविक जीडीपी 201.90 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 में इसका अनंतिम अनुमान 187.97 लाख करोड़ रुपये था. यह इशारा करता है कि अर्थव्यवस्था का आकार लगातार बढ़ रहा है. वहीं, नॉमिनल जीडीपी की बात करें, तो इसमें 8% की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है. चालू कीमतों पर नॉमिनलर जीडीपी के 2025-26 में बढ़कर 357.14 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है, जबकि 2024-25 में यह 330.68 लाख करोड़ रुपये रही थी. नॉमिनल जीडीपी में मुद्रास्फीति शामिल होती है, जबकि वास्तविक जीडीपी महंगाई के असर को हटाकर अर्थव्यवस्था की असली ग्रोथ दिखाती है.

एनएसओ के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025-26........

© Prabhat Khabar