Capri Global Debenture: कैपरी ग्लोबल कैपिटल का बड़ा कदम, जारी करेगी 400 करोड़ रुपये का डिबेंचर इश्यू |
Capri Global Debenture: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड ने निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर प्रस्तुत करते हुए 400 करोड़ रुपये तक के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करने की घोषणा की है. कंपनी का यह कदम पूंजी जुटाने के साथ-साथ निवेशकों को आकर्षक रिटर्न देने की दिशा में अहम साबित हो सकता है.
कंपनी ने बताया कि इस निर्गम का मूल आकार 200 करोड़ रुपये होगा. हालांकि, यदि निवेशकों से अतिरिक्त मांग आती है, तो 200 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त बोली का विकल्प रखा गया है. इस तरह कुल मिलाकर इश्यू का आकार 400 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. प्रत्येक डिबेंचर का अंकित मूल्य 1,000 रुपये होगा. निर्गम 30 सितंबर 2025 से खुलेगा और 14 अक्टूबर 2025 को बंद होगा. हालांकि, निदेशक मंडल या प्रबंधन........