आधा भारत नहीं जानता SIP का 555 फॉर्मूला, जान जाएगा तो रिटायरमेंट से पहले कर देगा 5 करोड़ FIRE |
SIP: आज की तारीख में पैसा हर किसी जरूरत बन गया है. बिना पैसे के आप घर के बार एक कदम नहीं रख सकते. खासकर, अगर आप बाल-बच्चेदार हैं, तब तो पैसा आपके लिए सबसे अधिक जरूरी है. और, अगर आप रिटायर कर गए हैं और आपके बच्चे आपके साथ नहीं रहते या उनकी आमदनी का कोई साधन नहीं है कि वे आपके खर्च को उठा सकें, तब यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि पैसे कहां से आएंगे? क्योंकि, आपकी कमाई उतनी ही होती है, जितने में परिवार का खर्च किसी तरह से निकल जाता है.
आपके इस सवाल का एक ही जवाब है और वह एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान है, जो आपको आपके अनुमान से अधिक पैसा दिला सकता है. खासकर युवा पीढ़ी के लिए यह निवेश का सबसे सुरक्षित और स्मार्ट विकल्प बन चुका है. जो लोग अपने रिटायरमेंट के बाद हर महीने 1 से 1.5 लाख रुपये की पेंशन जैसी आमदनी चाहते हैं, उनके लिए एसआईपी में निवेश किसी वरदान से कम नहीं.
लेकिन, सिर्फ एसआईपी में पैसा लगाना काफी नहीं है. सही रणनीति और उचित फॉर्मूला अपनाना बेहद जरूरी है. ऐसा ही एक चमत्कारी तरीका एसआईपी का 555 फॉर्मूला है, जो फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस एंड अर्ली रिटायरमेंट यानी FIRE स्ट्रैटेजी से मिलकर आपको 55 साल से पहले 5 करोड़ से अधिक राशि का मालिक बना सकता है. आइए, जानते हैं कैसे?
एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) निवेश का एक ऐसा तरीका है, जिसमें........