कैसा होगा साल 2026 का बजट? 9 अक्टूबर से शुरू होगी प्रक्रिया |
Union Budget 2026: केंद्र सरकार का वार्षिक बजट 2026-27 तैयार करने की प्रक्रिया 9 अक्तूबर 2025 से शुरू होगी. मंगलवार को वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में आधिकारिक जानकारी साझा की. मंत्रालय ने कहा कि आगामी बजट वैश्विक और घरेलू दोनों ही परिस्थितियों को देखते हुए बेहद अहम होगा.
इस बार का बजट ऐसे समय में तैयार किया जा रहा है, जब दुनिया में भू-राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है. खासकर रूस-यूक्रेन युद्ध, पश्चिम एशिया संकट और अमेरिका-चीन व्यापार तनाव का असर वैश्विक बाजारों पर पड़ रहा है. इसके अलावा, अमेरिका ने हाल ही में भारत से आयातित वस्तुओं पर 50% का भारी टैरिफ लगाया है. ऐसे हालात में भारत को अपने घरेलू उद्योगों और निर्यातकों को सहारा देने के लिए मजबूत नीतिगत फैसले करने होंगे.
वित्त मंत्रालय के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2025-26 में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 6.3 से 6.8% रहने का अनुमान है. हालांकि, सरकार का लक्ष्य अगले वित्तीय वर्ष 2026-27 में 8% से अधिक की जीडीपी........