डेट म्यूचुअल फंड में आ गई बाढ़, अक्टूबर में 1.6 लाख करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो दर्ज

Debt Mutual Fund Investments: भारत में कर्ज आधारित डेट म्यूचुअल फंड में निवेश की बाढ़ आ गई. अक्टूबर 2025 में डेट म्यूचुअल फंड में भारी निवेश देखने को मिला है. सुनिश्चित आय वाले इन फंड्स में शुद्ध निवेश 1.6 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो मुख्य रूप से लिक्विड और ओवरनाइट फंड कैटेगरी में तेज प्रवाह का परिणाम है. सितंबर में जहां डेट फंड्स ने 1.02 लाख करोड़ रुपये की निकासी झेली थी, अक्टूबर में निवेशकों की धारणा पूरी तरह बदल गई और बाजार में मजबूत वापसी देखने को मिली.

एम्फी (एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस निवेश प्रवाह ने डेट फंड्स के कुल प्रबंधन-अधीन परिसंपत्तियों (एयूएम) को बढ़ाकर 19.51 लाख करोड़ रुपये कर दिया. यह आंकड़ा सितंबर के 17.8 लाख करोड़ रुपये से लगभग 10% अधिक है, जो........

© Prabhat Khabar