बजाज फिन्सर्व एसेट मैनेजमेंट ने लॉन्च किया नया फंड, 24 नवंबर तक लगा सकते हैं दांव

Bajaj Finserv NFO: भारत की तेजी से बढ़ती वित्तीय विकास गाथा का लाभ उठाते हुए बजाज फिन्सर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने बैंकिंग और वित्तीय सेवा क्षेत्र (बीएफएसआई सेक्टर) में निवेश करने वाली एक ओपन-एंडेड इक्विटी योजना (बजाज फिन्सर्व बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड) की शुरुआत की है. यह नया फंड ऑफर (एनएफओ) 10 नवंबर 2025 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 24 नवंबर 2025 को बंद होगा. फंड का बेंचमार्क निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज टोटल रिटर्न इंडेक्स (टीआरआई) रखा गया है.

भारत का बैंकिंग और वित्तीय सेवा (बीएफएसआई) सेक्टर आज अत्यधिक परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है. पारंपरिक बैंकों के साथ-साथ इस क्षेत्र में अब एनबीएफसी, बीमा कंपनियां, एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (एएमसी), पूंजी बाजार संस्थान और फिनटेक कंपनियाँ भी सक्रिय रूप से शामिल हो चुकी हैं. पिछले दो दशकों में इस क्षेत्र का बाजार पूंजीकरण लगभग 50 गुना बढ़ा है. यह तीव्र वृद्धि डिजिटलीकरण, ऋण पहुंच में विस्तार, वित्तीय समावेशन और नियामक सुधारों के कारण संभव हुई है. आज यह क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास इंजन के रूप में कार्य कर रहा है, जो निवेशकों को लंबी अवधि की धन सृजन यात्रा में........

© Prabhat Khabar