कटौती के दम पर सरकार बम-बम, सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 1.89 लाख करोड़ |
GST Collection: वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की दरों में कटौती से सरकार के खजाने में पैसों की बरसात हो गई. बुधवार को सरकारी आंकड़ों में बताया गया है कि सितंबर 2025 में जीएसटी संग्रह 9% बढ़कर 1.89 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. जीएसटी दरों में कटौती करने और विभिन्न वस्तुओं पर छूट देने के कारण बिक्री में बढ़ोतरी हुई और जीएसटी संग्रह पर इसका सकारात्मक असर दिखाई पड़ा. इसी का नतीजा है कि सितंबर महीने में जीएसटी संग्रह में 9% तक बढ़ोतरी दर्ज की गई.
सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, जीएसटी संग्रह में सालाना आधार पर 9.1% और मासिक आधार पर 1.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. सितंबर 2024 में सकल जीएसटी संग्रह 1.73 लाख करोड़ रुपये था, जबकि अगस्त 2025 में यह 1.86 लाख करोड़ रुपये था.
22........