कबाड़ से होगी सरकार की कमाई, नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान |
Scrap Policy: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि यदि देश के सभी 97 लाख अयोग्य एवं प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को कबाड़ में बदल दिया जाए, तो केंद्र और राज्य सरकारों को करीब 40,000 करोड़ रुपये जीएसटी के रूप में मिल सकते हैं. यह कदम न केवल पर्यावरण संरक्षण बल्कि राजस्व वृद्धि और रोजगार सृजन की दिशा में भी महत्वपूर्ण साबित होगा.
गडकरी ने वाहन कलपुर्जा विनिर्माताओं के संगठन एक्मा के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि देश में लगभग 97 लाख वाहन ऐसे हैं, जो सड़क पर चलने के योग्य नहीं रहे और प्रदूषण फैला रहे हैं. अगर इन्हें चरणबद्ध तरीके से कबाड़ में बदल दिया जाए, तो इससे 70 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी. साथ ही, केंद्र और राज्यों को 40,000 करोड़ रुपये तक का जीएसटी राजस्व प्राप्त होगा.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अगस्त 2025 तक तीन लाख वाहन कबाड़ घोषित किए जा चुके हैं, जिनमें 1.41 लाख सरकारी वाहन भी शामिल........