मोहनपुर पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक पर 31.52 लाख रुपये का धान गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज |
बिहारीगंज.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार मेहता व प्रबंधक रिंकू पासवान के खिलाफ वरीय प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राज किरण ने धान गबन को लेकर मामला दर्ज कराया है. सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने थाने में आवेदन देकर कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में मोहनपुर पैक्स द्वारा 6000.53 क्विंटल धान की खरीद किसानों से की गयी थी. इसके समतुल्य सीएमआर 4121.20 क्विंटल (14.21 लॉट) के विरूद्ध मात्र 3190.00........