बेलो गांव में दो घर जले, हजारों की क्षति |
मुरलीगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलो गांव में गुरुवार की रात बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे दो घर जल गये. इससे लाखों की क्षति हो गयी. पीड़िता चंदन देवी, पति बबलू यादव के घर में आग लगने से एक गाय व छह बकरियां की झुलसने से मौत हो गयी. वहीं घर में रखा दो क्विंटल गेहूं, 20 क्विंटल धान, 31 हजार........