Samastipur News:पुस्तकालय कक्ष को जीवंत रंगों व भित्ति चित्रों से बनाया आकर्षक |
Samastipur News: प्रकाश कुमार, समस्तीपुर : शहर के आरएसबी इंटर विद्यालय में स्थित सार्वजनिक और विद्यालय पुस्तकालय वास्तव में युवाओं को अपनी क्षमताओं को विकसित करने, अपनी रुचियों को आगे बढ़ाने और अपनी बात कहने के लिए उपयुक्त वातावरण और अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. पुस्तकालय कक्ष की बाहरी व अंदरुनी वाल पेंटिंग इधर से गुजरने वाले किसी को आकर्षित करती है. पुस्तकालय को आकर्षक बनाने के लिए जीवंत रंगों, भित्ति चित्रों, आरामदायक बैठने की जगहों और प्राकृतिक रोशनी का उपयोग........