Samastipur News:पारंपरिक खेती के साथ विज्ञान काे जोड़ने पर बल |
Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड पंचायत समिति भवन के सभागार में सुशासन दिवस पर संगोष्ठी हुई. जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक (आत्मा) के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य फोकस ””जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान”” के नारे पर रहा. वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि कृषि में नवाचार और शोध के बिना किसानों की आय बढ़ाना संभव नहीं है. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख........