20 साल बाद बिहार का ‘होम-शिफ्ट’, नीतीश की सबसे बड़ी पहचान, पहली बार BJP के पास?

Bihar Home Ministry: बिहार में गृह विभाग सिर्फ एक मंत्रालय नहीं है. दरअसल, यह सत्ता की कमान है. पुलिस, इंटेलिजेंस, कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण… सब कुछ इसी विभाग के पास है. नीतीश कुमार ने 20 साल में यह विभाग कभी किसी और को नहीं दिया. लेकिन इस बार यह तस्वीर बदल गई. यह बदलाव सिर्फ प्रशासनिक नहीं, बल्कि राजनीतिक संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

यह सवाल राजनीतिक गलियारों में सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है. इस सवाल की गूंज तो चौक चौराहों पर है. बिहार की रगों में राजनीति WBC (सफेद रक्‍त कणिका) लिहाजा इस बात की चर्चा पटना सिटी की चाय की दुकानों पर आम है. माना जा रहा है. इसके 2 बड़े कारण हैं.

BJP सम्राट को फ्यूचर लीडर के रूप में तैयार कर रही है

सम्राट चौधरी आक्रामक नेता हैं, OBC बैकग्राउंड से आते हैं, संगठन में मजबूत पकड़ बनाने में सफल दिखाई दे रहे हैं और युवा भी हैं. लिहाजा, BJP इन्हीं गुणों को आधार बनाकर उन्हें बड़ा रोल देने का मन बना रही है.

विपक्ष के दौर में सम्राट कानून-व्यवस्था पर BJP का सबसे तीखा चेहरा थे

जब बीजेपी और जेडीयू अलग हुई थी,........

© Prabhat Khabar