Voting in Bhagalpur. आज 82 अभ्यर्थियों की किस्मत लिखेंगे 22,30,208 मतदाता |
-विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान आज, जिले में 2686 बूथों पर पड़ेंगे वोट विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को मतदान होगा. सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. शाम छह बजे के बाद भी मतदाताओं की कतार लगी होने पर उनसे मतदान कराया जायेगा. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 82 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनकी जीत या हार की किस्मत मतदान........