Bhagalpur News. लोहिया पुल टू अलीगंज फोरलेन: बिजली पोल की शिफ्टिंग व अतिक्रमण बनेगी चुनौती |
-बिजली विभाग ने आरसीडी के पत्र को कर रखा है नजरअंदाज, पोल शिफ्टिंग के लिए डेढ़ माह पहले लिखी है चिट्ठीलोहिया पुल से अलीगंज तक फोरलेन निर्माण में सबसे बड़ी अचड़न बिजली पोल की शिफ्टिंग है. आरसीडी ने डेढ़ माह पहले ही बिजली विभाग को चिट्ठी लिखा है लेकिन, विभागीय अधिकारी ने नजरअंदाज कर दिया है. इस कारण बिजली पोल का शिफ्टिंग कार्य चुनौतीपूर्ण हो गया है. वहीं, इस मार्ग पर........