Bhagalpur News. सफाई एजेंसी को हटाने के लिए तीन बार प्रस्ताव पारित, दर्जनों शिकायतें… सब फाइलों में दफन

-35 करोड़ खर्च, 26 महीने बीते… फिर भी गंदगी से शहर को निजात नहींशहर की सफाई व्यवस्था में सुधार की बातें कागजों तक ही सीमित है. पहले जैसी स्थिति थी, वही अब भी है. नगर सरकार ने सफाई एजेंसियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कई बार हटाने का उपक्रम किया, लेकिन एजेंसियां बरकरार है. अब तो एजेंसियों को हटाने का मुद्दा पूरी तरह ठंडे बस्ते में चला गया है.

पहले निगम प्रशासन सफाई........

© Prabhat Khabar