बाल सुधार गृह में सभी किशोरों को कक्षाओं व पाठ्यचर्या गतिविधियों में किया जाता है शामिल |
बोधगया.
सीयूएसबी के समाजशास्त्र अध्ययन विभाग ने गया जी स्थित सीआरपीएफ परिसर के पास स्थित संप्रेक्षण गृह में प्रथम सेमेस्टर के एमएसडब्ल्यू छात्रों के लिए एक अवलोकन क्षेत्रीय भ्रमण का आयोजन किया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के मार्गदर्शन में छात्रों ने विभाग के अध्यक्ष प्रो एम विजय कुमार शर्मा, प्रो अनिल कुमार सिंह झा, प्रो समापिका महापात्रा व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ हरेश नारायण पांडे के साथ संप्रेक्षण गृह का भ्रमण........