Bhagalpur news एक ही परिवार के दो सदस्यों को दी गयी जीआर राशि वसूली का आदेश |
अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन भागलपुर ने गोपालपुर प्रांतीय, कहलगांव, रंगरा चौक, इस्माईलपुर, नाथगगर, सबौर, सुल्तानगंज व शाहकुंड के सीओ को एक ही परिवार के दो सदस्यों पति-पत्नी को जीआर राशि का भुगतान होने से उनमें से एक नाम हटा उनसे सात हजार रुपये की राशि की वसूली करने का निर्देश दिया था. संबंधित सीओ की ओर से इस संबंध में अब तक किसी तरह की जानकारी नहीं देने पर नाराजगी व्यक्त कर तत्काल राशि वापस लेकर जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. दोहरा भुगतान लेने वाले परिवार गोपालपुर में 34, पीरपैंती........