Bhagalpur news पुत्री की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाने एसपी को दिया आवेदन |
नवगछिया झंडापुर थाना तेलघीटोला के शंकर मंडल की पत्नी मीणा देवी नवगछिया एसपी को आवेदन देकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाने की मांग की है. मीणा देवी के आवेदन के अनुसार अपनी पुत्री बुधा कुमारी की शादी ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा के फोटो राय के पुत्र अजीत कुमार राय से हिंदू रीति रिवाज से की थी. अजीत राय की यह दूसरी शादी थी, जिसका पता हम लोगों को बाद में चला. मुझे धोखे में रखा गया था.........