हाइवा-डंपरों पर फायरिंग मामले में राहुल सिंह गिरोह के चार गुर्गे गिरफ्तार, हथियार बरामद |
पिपरवार. पिपरवार की राजधर साइडिंग व एनटीपीसी टंडवा में हाइवा डंपरों पर फायरिंग मामले में पिपरवार पुलिस ने राहुल सिंह गिरोह के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 7.65 एमएम के दो पिस्टल, 10 कारतूस, तीन मोबाइल फोन व गिरोह का हस्तलिखित पोस्टर बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में टंडवा थाना क्षेत्र के कामता निवासी असजद रजा (21), ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के पुरियो निवासी शाहजहां अंसारी (21), पिपरवार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी महफूज आलम........