मगध मेडिकल में 14 बेड का बन रहा बर्न आइसीयू, जल्द हो जायेगा तैयार |
गया जी. किसी भी अस्पताल में बर्न के मरीज के बेहतर इलाज के लिए सबसे सुरक्षित वार्ड को चुना जाता है. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्ताल परिसर में अब तक बर्न आइसीयू की सुविधा नहीं थी. इसके कारण मरीजों का सही तरीके से उपचार नहीं हो पाता था़ इस स्थिति को बदलने के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में काम शुरू कर दिया गया है. ट्विन वार्ड के ग्राउंड फ्लोर........