Tuesday Religious Rules: मंगलवार को इन 5 आदतों से रखें दूरी, नहीं तो बढ़ सकता है अशुभ प्रभाव |
Tuesday Religious Rules: मंगल ग्रह तेज ऊर्जा, निर्णय, साहस और विवाद का कारक माना जाता है. यह ग्रह अगर गलत तरीके से प्रभावित हो जाए तो धन की कमी, गुस्सा, चोट, रिश्तों में तनाव और काम में रुकावटों जैसा असर दिख सकता है. इसलिए परंपराओं में मंगलवार को कुछ गतिविधियों से बचने की सलाह दी गई है, ताकि मंगल की ऊर्जा संतुलित रहे.
शरीर की ग्रूमिंग से दूर रहें: मंगलवार को बाल कटवाना, नाखून काटना या दाढ़ी बनवाना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे सकारात्मक ऊर्जा कमज़ोर होती है और अनावश्यक परेशानियां बढ़ती हैं.
नुकीली या लोहे की चीजें खरीदने से बचें: इस दिन चाकू, कैंची, सुई, नेल-कटर जैसी धार वाली वस्तुएं खरीदना ठीक नहीं........