Shani Grah Shanti: शनि ग्रह शांति के लिए कौन-कौन से मंदिर माने जाते हैं सबसे प्रभावी? जानिए यहां |
Shani Grah Shanti: शनि से जुड़े कई तीर्थस्थानों में विशेष पूजा-विधियां की जाती हैं, जिनमें तेल अभिषेक, काले तिल चढ़ाना, दीपदान और दान प्रमुख हैं. श्रद्धालुओं का मानना है कि इन स्थलों पर की गई प्रार्थना सामान्य पूजा की तुलना में अधिक प्रभावी होती है, क्योंकि यहां शनि की ऊर्जा अत्यंत प्रबल मानी जाती है. यही कारण है कि इन मंदिरों में शनिवार के दिन भारी संख्या में भक्त पहुंचकर ग्रहदोष से राहत की कामना करते हैं.
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित यह मंदिर शनि उपासना का प्रमुख........