Panchak 2025: पांच दिनों का पंचक काल शुरू, जानें किन कामों पर है सख्त मनाही |
Panchak 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार पंचक को बहुत ध्यान रखने वाला समय माना जाता है क्योंकि इस अवधि में चंद्रमा कुंभ और मीन राशि से गुजरता है, जिससे जीवन में अस्थिरता और अनपेक्षित परिस्थितियां बढ़ने की संभावना रहती है. ज्योतिष मानते हैं कि पंचक में लिए गए गलत निर्णयों का असर लंबे समय तक बना रहता है, इसलिए इस अवधि में कुछ खास कामों को करने से परहेज करने की सलाह दी जाती है.
पंचांग के अनुसार नवंबर महीने का आखिरी पंचक आज 27 नवंबर 2025, गुरुवार को दोपहर 02:07 बजे से शुरू होकर 01 दिसंबर 2025, सोमवार की रात को 11:18 बजे खत्म........