Margashirsha Month 2025: आज से शुरू हुआ अगहन मास, जानिए क्यों कहा जाता है इसे धर्म और दान का महीना |
Margashirsha Month 2025: कार्तिक मास समाप्त होते ही अघान मास की शुरुआत होती है. यह मास आज से शुरू होकर अगले अमावस्या तक चलेगा. मान्यता है कि इस महीने भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में सुख-शांति आती है.
अघान मास को धर्म और दान का महीना इसलिए कहा गया है क्योंकि इस समय किया गया हर शुभ काम सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक फल देता है. ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कपड़े, अन्न या गुड़-तिल का दान करने से न केवल पुण्य मिलता है बल्कि मन को संतोष भी प्राप्त होता है. शास्त्रों में लिखा है कि........