Bokaro News : बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में हैं कई चर्चित पिकनिक स्थल |
नये वर्ष के स्वागत को लेकर हर जगह तैयारी चल रही है. बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के कई चर्चित पिकनिक स्थल हैं. यहां नये वर्ष के मौके पर पिकनिक मनाने के लिए भीड़ उमड़ती हैं. इनमें फुसरो स्थित दामोदर नदी के किनारे हथियापत्थर, अंगवाली स्थित खाजो नदी का किनारा, अमलो स्थित बगलता, चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट का रिजरवॉयर, जरीडीह बाजार स्थित दामोदर नदी तट, जारंगडीह स्थित बनासो मंदिर का तट, खासमहल डैम, कुरपनिया स्थित भैरव मंदिर तट, भंडारीदह स्थित इंद्र कुआं व दामोदर नदी का........