Bokaro News : नारकीय जीवन जीने को विवश हैं यहां के सीसीएल कर्मी |
राकेश वर्मा, बेरमो, सालाना 10-15 लाख टन कोयला उत्पादन करने वाली सीसीएल की कथारा एरिया अंतर्गत जारंगडीह परियोजना में 700 से ज्यादा कर्मी कार्यरत हैं. सीसीएल की कॉलोनियों में रहने वाले सैकड़ों मजदूरों को हर दिन समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. कमियों की शिकायत करने पर संवेदक डराते-धमकाते हैं. यूनियनों के दबाव पर वरीय अधिकारी........