Bokaro News : हर ओर छाया भक्ति और उमंग का रंग |
बेरमो / फुसरो, शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे बेरमो में भक्ति, उत्साह और उमंग का माहौल है. रविवार को घरों में लोगों ने मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा की. रविवार की शाम को फुसरो शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में संध्या आरती के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मंदिरों और पंडालों में सोमवार की सुबह कल्पारंभ व........